¡Sorpréndeme!

Olympic 2024 में Manu Bhaker के सेलेक्शन पर संदेह को लेकर NRAI पर बरसे कोच Jaspal Rana

2024-05-30 40 Dailymotion

भारत की 20 वर्षीय शूटर मनु भाकर ने ओलंपिक सेलेक्शन के लिए हुए ट्रायल में टॉप किया था जिसके बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की लेकिन उसके बाद कुछ लोगों ने उनसे कहा कि आप अभी इतना खुश न हों क्योंकि अभी आप टीम में नहीं हैं। मनु के सेलेक्शन पर उठे इस संदेह को लेकर जब आईएएनएस ने उनके निजी कोच और जाने माने शूटर जसपाल राणा से सवाल किया तो उन्होंने इस बात पर नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इन कुछ लोगों (एनआरएआई) के कहने से दुनिया चलती तो अभीतक दुनिया खत्म हो गई होती ये तो हम हिंदुस्तान में हैं ऐसे सिस्टम में हैं कि यहां टेलेंट की कोई कमी नहीं है नहीं तो इन्होंने तो जीतू राय, सौरभ चौधरी जैसे टेलेंट खत्म कर दिए। अब अगर कोई मनु के टीम में चयन पर संदेह कर रहा है, तो वो ये नहीं समझ रहा कि वो उस 20 वर्षीय लड़की की वजह से उस पोजीशन पर बैठा है। आपको उसके लिए लड़ना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि वह देश के लिए मेडल जीते। उन्हीं की पॉलिसी की वजह से मनु तीन इवेंट खेल रही है उनको इतना भी समझ नहीं आया।