¡Sorpréndeme!

किसान की बेटी ने बढ़ाया मैहर का मान, माऊंट फ्रेंडशिप चोटी फतह कर फहराया तिरंगा

2024-05-30 361 Dailymotion

Maihar News: कड़़ी मेहनत, मजबूत इरादे और हौसला बुलंद हो, तो हजार कठिनाइयों के बावजूद मंजिल सलाम करती है। ऐसी है मध्य प्रदेश के मैहर जिले के बेंदुरा कला गांव के छोटे से किसान की बेटी अंजना, जिसने हिमाचल के मनाली में फ्रेंडशिप चोटी पर तिरंगा फहराया है और अब उसका सपना है माउंट एवरेस्ट को फतह करने का।


~HT.95~