¡Sorpréndeme!

Bullet Rani ने 65 दिनों में की 21000 किलोमीटर की यात्रा, PM Modi के लिए लोगों से की ये खास अपील

2024-05-29 1 Dailymotion

Lok Sabha Elections 2024: बुलेट रानी के नाम से मशहूर राज लक्ष्मी मांडा पीएम मोदी के लिए वोट मांगने निकली है। अपनी बुलेट पर उन्होंने 'वोट फॉर नेशन, वोट फॉर मोदी' के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा की. बता दें कि अभी तक ये 65 दिनों में 21000 किमी बुलेट से यात्रा कर चुकी हैं। वहीं वाराणसी पहुंचकर उन्होंने लोगों को ये खास संदेश भी दिया।