¡Sorpréndeme!

Manishanakar Aiyar के चीन वाले बयान पर IANS से बोलीं Congress नेत्री Aradhana Mishra

2024-05-29 5 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के लिहाज से देश की सबसे महत्वपूर्ण सीट वाराणसी पर 1 जून को सातवें चरण के तहत मतदान होना है। वाराणसी में कांग्रेस की नेत्री आराधना मिश्रा ने मणिशंकर अय्यर के चीन वाले बयान पर कहा है कि चीन की सेना ने हजारों किमी भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर रखा है, इसमें सरकार क्या कर रही है। सरकार से सवाल पूछा जाना चाहिए।

#Varanasi #AradhanaMishra #Congress #ManishankarAiyar #LoksabhaElection2024 #PMNarendraModi