लोकसभा चुनाव के लिहाज से देश की सबसे महत्वपूर्ण सीट वाराणसी पर 1 जून को सातवें चरण के तहत मतदान होना है। वाराणसी में कांग्रेस की नेत्री आराधना मिश्रा ने मणिशंकर अय्यर के चीन वाले बयान पर कहा है कि चीन की सेना ने हजारों किमी भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर रखा है, इसमें सरकार क्या कर रही है। सरकार से सवाल पूछा जाना चाहिए।
#Varanasi #AradhanaMishra #Congress #ManishankarAiyar #LoksabhaElection2024 #PMNarendraModi