¡Sorpréndeme!

Golden Temple में CM Dhami ने की Narendra Modi को तीसरी बार PM बनाने की अरदास

2024-05-29 9 Dailymotion

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांस्कृतिक नगरी अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब जी के दर्शन किए I इस दौरान मुख्यमंत्री ने मत्था टेक कर वाहेगुरु जी से प्रदेश और देशवासियों की सुख-समृद्धि की अरदास की। दरबार साहिब में दर्शन के बास मुख्यमंत्री ने लंगर बांटकर सेवा भी की साथ ही सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारी मतों से विजयी बनाकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी अरदास की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रागी भाइयों के शबद-कीर्तन के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन आत्मीय सुख प्रदान करने वाले थे।

#Uttarakhand #UttarakhandCMPushkarSinghDhami #CMPushkarSinghDhami #CMDhamireachedAmritsar #Amritsar #GoldenTemple #CM #NarendraModi #PrimeMinister #PMModi #CMDhami