¡Sorpréndeme!

IANS के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में PM Modi ने समझाई UPI की ताकत

2024-05-29 15 Dailymotion

आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मूवमेंट और यूपीआई के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे देश में जो डिजिटल इंडिया मूवमेंट हमने शुरू किया। शुरू में आरोप क्या लगाए इन्होंने कि ये जो सर्विस प्रोवाइडर हैं उनकी भलाई के लिए हो रहा है। इनको समझ ही नहीं आया कि ये क्षेत्र कितना बड़ा है और 21वीं सदी ये टेक्नॉलोजी ड्रिवन सेंचुरी है। टेक्नॉलोजी आईटी ड्रिवन है, आईटी इन्फलुएंस बाय एआई। आज अगर यूपीआई न होता तो कोई मुझे बताए कोविड की लड़ाई हम कैसे लड़ते, दुनिया के समृद्ध देश भी अपने लोगों को पैसे होने के बावजूद दे नहीं पाए। हम आराम से दे सकते हैं। आज हम 11 करोड़ किसानों को 30 सेकेंड के अंदर पैसे भेज सकते हैं। अब यूपीआई इतनी यूजर फ्रैंडली है।