¡Sorpréndeme!

ओडिशा में बड़ा सड़क हादसा, 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 9 घायल

2024-05-29 46 Dailymotion

ओडिशा के कंधमाल यानी फुलबनी जिले में बुधवार देररात भीषण सड़क हादसा हुआ। ये घना जिले में फिरिंगया के पास हुई। जहां एक बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 9 यात्री घ घायल हुए हैं। हादसे के वक्त बस में कुल 50 यात्री थे। घायलों को अस्पाल पहुंया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


~HT.95~