¡Sorpréndeme!

Transformers को ठंडा रखने के लिए Electricity Department ने Power House में लगाएं कूलर

2024-05-29 19 Dailymotion

बढ़ती गर्मी के प्रकोप से इटावा में कि ट्रांसफार्मर गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं विभाग के लोगों ने ट्रांसफार्मरों को बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं। भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड बढ़ गई है जिससे ट्रांसफार्मरों पर ज्यादा लोड पड़ रहा है। मौसम की गर्मी और ओवरलोडिंग दोनों के कारण ट्रांसफार्मर जल्दी-जल्दी फुक रहे थे यह देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मरों को बचाने तथा बिजली उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली देने के उद्देश्य से ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर को बिजली घर पर लगवाया है।