¡Sorpréndeme!

MSME को वित्त मंत्री का सुझाव- 'IT कानून में बदलाव चाहिए तो बजट से पहले बताएं'

2024-05-28 8 Dailymotion

MSME को 45 दिन के अनिवार्य पेमेंट सिस्टम से राहत देने की मांग अक्सर उठती रहती है. जिस पर लुधियाना में एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने MSME को सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि अपनी मांगों को बजट के पहले हमें बताना होगा. देखिए वित्त मंत्री ने क्या कहा-