¡Sorpréndeme!

बीआरटीएस बस चलाते समय चालक देख रहा था वीडियो, बर्खास्त

2024-05-27 68 Dailymotion


अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित बीआरटीएस बस चलाते समय चालक वीडियो देख रहा था। इस संबंध में वायरल हुए वीडियो के आधार पर बस चालक को सोमवार को बर्खास्त कर दिया गया जबकि संबंधित बस कंपनी पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बस चालक का नाम भरत परमार है, जिसे तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया गया है। शहर में कुछ दिनों पहले भी इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस मामले में भी चालक को नौकरी से हटाते हुए बस कंपनी से जुर्माना वसूला गया था।