¡Sorpréndeme!

सुहागन चुड़ैल को देख लोग हैरान, वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से हो रहा वायरल

2024-05-25 1,458 Dailymotion

Suhaagan Chudail Viral Video: सुहागन चुड़ैल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जानना चाहते हैं, कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है? उसके पीछे सुहागन चुड़ैल क्यों लिखा है। आइए जानते हैं-

दरअसल वीडियो में दिख रही महिला टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) हैं। जी हाँ अब टीवी की नागिन सुहागन चुड़ैल बनने जा रही हैं। निया शर्मा जल्द ही अपने नए शो ‘सुहागन चुड़ैल’ में नजर आएंगी। वायरल हो रहा वीडियो सुहागन चुड़ैल (Suhaagan chudail) के सेट का है। फैंटेसी-थ्रिलर-रोमांस 'सुहागन चुड़ैल' का प्रीमियर 27 मई को रात 10.30 बजे कलर्स पर होगा।