¡Sorpréndeme!

उत्तर भारत में जारी रहेगा हीटवेव का कहर, पूर्व में साइक्लोन बरसाएगा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट

2024-05-24 6 Dailymotion

दिल्‍ली (Delhi) समेत देश के कई राज्‍यों में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने 24 मई को दिल्‍ली (Delhi) हरियाणा (Haryana) और पंजाब में एक्‍सट्रीम हीट वेव (extreme heatwave) की संभावना जताई है. इसके साथ IMD ने पूर्व और उत्तर पूर्व के कुछ राज्‍यों के लिए साइक्‍लोन (cyclone remal) का अलर्ट जारी किया है. जाने पूरी खबर इस वीडियो में.