¡Sorpréndeme!

मिलर्स की मांग के चलते चना व मैथी के भावों में तेजी रही

2024-05-22 1,293 Dailymotion

कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को 80 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। चना 150, मैथी 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहे। वहीं सोयाबीन 50 रुपए मंदी रही। लहसुन की आवक 12 हजार कट्टों की रही।