शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ी में लगी आग, गरीब परिवार सब कुछ जलकर राख
2024-05-22 104 Dailymotion
नागौर जिले के रियांश्यामदास कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बाकलियावास में एक निर्धन परिवार की रहवासी झोंपड़ी में देर रात विद्युत के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर पूरी झोंपड़ी धधक उठी। कुछ ही पलों में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।