¡Sorpréndeme!

अब हिना का रंग भी नकली से बदरंग, राजस्थान में बिक रही थी नकली मेहंदी

2024-05-18 5,175 Dailymotion

अब हिना का रंग भी नकली से बदरंग सामने आया है। औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के निर्देश पर कोटा औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात को कोटा में अवैध रूप से चल रहे मेहंदी बनाने के कारखाने पर दबिश दी। जहां से बड़ी मात्रा में मेहंदी बरामद की है। जिसे केमिकल डालकर अवैध रूप से तैयार किया जा रहा था। यह मेहंदी राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में खपाई जा रही थी।