¡Sorpréndeme!

तुलसी के पास ना रखें 5 चीजें , नहीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

2024-05-15 22 Dailymotion

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है

तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है

जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी सदा वास करती हैं

तुलसी के नजदीक कुछ चीजों को कभी भी नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं

आइए जानते हैं कि तुलसी के नजदीक किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.

तुलसी के पास काभी भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए

तुलसी के पौधे के पास कभी भी कोई कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए

तुलसी के पवित्र पौधे के पास कभी भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए

घर में जहां भी तुलसी का पौधा लगा हो, वहां साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए

जिस घर में तुलसी की पवित्रता का ध्यान रखा जाता है, वहां मां लक्ष्मी हमेशा निवास करती हैं

और उस घर में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं

https://www.vinaybajrangi.com/blog/court-cases/will-i-win-the-court-case

https://www.youtube.com/watch?v=Hkyq3zSkesw

#tulsi #tulsivivah #tulsicare #holybasil #hoylbasilplant