¡Sorpréndeme!

टॉवल लपेटकर अवॉर्ड शो में पहुंची ये इंडियन एक्ट्रेस, लुक देखकर चकराया लोगों का दिमाग

2024-05-13 105 Dailymotion

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अकसर चर्चा में रहती हैं। राखी अपने ड्रेसींग सेंस और अपने बयानों को लेकर खबरों में रहती हैं। अब राखी सावंत एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में राखी लाल कलर के टॉवल में अवॉर्ड शो में पहुंची। उन्होंने अपने सिर पर मैचींग टॉवल भी बांध रखा था। साथ में गले में भारी हार, माथे पर मांग टिका, और हाथों में चुड़ियां और लॉन्ग बुट्स में नजर आईं। एक्ट्रेस का ये लूक देखने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। शो के दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने पोज किया। अब इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उर्फी से ट्यूशन ले रही हो क्या?