¡Sorpréndeme!

Bihar Voting Day:लोकसभा सीट बेगूसराय में किस मुद्दे पर डाले गए वोट,फर्स्ट टाइम वोटर ने कही ये बात

2024-05-13 1,993 Dailymotion

Lok Sabha Chunav: बिहार में चौथे चरण के लिए वोटिंग में मतदाताओं का काफी उत्साह दिखा। लोगों ने विभिन्न मुद्दो पर मतदान किया। वन इंडिया की टीम ग्राउंड रिपोर्ट लेने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र पहुंची। इसी क्रम में फर्स्ट टाइम वोटर बंटी कुमार ने वन इंडिया हिंदी से बातचीत की।

बंटी कुमार ने कहा कि यह पहली बार मैंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया है। बहुत ही खुशी हो रही है कि मैंने अपने बेहतर भविष्य के लिए मत देकर महापर्व का जश्न मनाया। जब मैं वोट करने जा रहा है था, तो मेरे ज़ेहन में यह बात थी कि मेरे पूर्वजों ने के पास क्या मुद्दे थे।


~HT.95~