¡Sorpréndeme!

Election Campaigning: सिर पर जूते रखकर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगते दिखे पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप

2024-05-10 3 Dailymotion

Election Campaigning: इस तस्वीर में माइक थामे नेता जी सुधाकर कश्यप हैं जो जोर जोर भाषण दे रहे.. और इनके सिर पर एक गठरी है... और इस गठरी में जूती है.. और जूती भी कोई ऐसी वैसी नहीं... बल्कि कश्यप समाज की जूती है और इन्हीं जूती के सहारे वो सियासी जमीन को धार देने में जुटे हैं...सपा सरकार में मंत्री रहे सुधाकर कश्यप ने कन्नौज के फगुहा कट के पास समाज की महापंचायत का आयोजन किया था... महापंचायत में पूर्व मंत्री ने आयी हुई भीड़ के जूते चप्पल इकट्ठा किये और गठरी बांधकर सिर पर रख लिया. यह देख वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गए....