¡Sorpréndeme!

नहर के आसपास के 66 गांवों में धारा 144 लागु होगी

2024-05-09 170 Dailymotion

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने कहा कि नहर के आसपास के 66 गांवों में धारा 144 लागु की जाएगी। आगामी 14 से 23 मई तक नविलुतीर्थ जलाशय से मलप्रभा तथा नरगुंद शाखा नहर से नवलगुद अण्णीगेरी, हुब्बल्ली तथा कुंदगोळ तालुक क्षेत्र के 58 पेयजल तालाबों में जलभराई की जाएगी।