Mandi News: लिवाली के अभाव में धान व धनिया के भावों में मंदी रही
2024-05-09 800 Dailymotion
भामाशाहमंडी में गुरुवार को 80 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धान 50, धनिया 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे वहीं चना 50 रुपए तेज रहा। लहसुन की आवक 15 हजार कट्टों की रही। लहसुन 200 रुपए तेज रहा। लहसुन 4000 से 19000 रुपए क्विंटल बिका।