¡Sorpréndeme!

रणबीर कपूर अपनी ही बहनों के बने पति, खुद बताई अपने जीवन की कड़वी सच्चाई

2024-05-09 2,329 Dailymotion

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे रणबीर कपूर और करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे सोच कर वो काफी परेशान हो जाते हैं। रणबीर कपूर ने बताया कि कैसे वो अपनी बहन करीना कपूर और रिद्धिमा कपूर के बारी -बारी से पति बनते थे। एक्टर ने कहा था- "यह मुझे बहुत परेशान करता है कि रिद्धिमा और करीना हाउस-हाउस खेलती थीं और मैं उनका बारी-बारी से पति बनता था। मैं लगभग 4 साल का था और ये दोनों मुझसे बड़ी थीं। मुझे यह साफ रूप से याद है और यह बात अभी भी मुझे परेशान करती है।"
करण जौहर इस बात से हैरान नजर आए और उन्होंने रणबीर कपूर की इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताया। इस बात को सुनकर करीना कपूर खान भी शर्मिंदा दिखीं और उन्होंने करण की बात से सहमति जताते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें यह याद नहीं है। करीना ने कहा, "हे भगवान, यह बहुत अजीब है और मुझे खुशी है कि मुझे यह याद नहीं है।"