¡Sorpréndeme!

झुंझुनूं में तीन की हत्या व जोधपुर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे चार बदमाश

2024-05-08 229 Dailymotion

झुंझुनूं. सूरजगढ़ पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से हार्डकोर बदमाश योगेश उर्फ योगी को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों से पुलिस ने दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चारों बदमाशों ने झुंझुनूं जिले में अपने तीन दुश्मनों की हत्या करने का प्लान बनाया था। सूरजगढ़ से वे जोधपुर जाने वाले थे। वहां पर लूट वारदात को अंजाम देने वाले थे। पकड़े गए चार बदमाशों में से दो गंगापुर सिटी में हुई फायरिंग की वारदात में वांछित हैं। चारों पर विभिन्न थानों में 44 मामले दर्ज हैं।