¡Sorpréndeme!

लिवाली निकलने से चना व सरसों के भावों में तेजी

2024-05-07 929 Dailymotion

कोटा. भामाशाहमंडी में मंगलवार को 1.20 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। चना 150, सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहे। लहसुन की आवक 12 हजार कट्टों की रही। लहसुन 4000 से 18500 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।