¡Sorpréndeme!

सैन जयंती पर धूमधाम से निकाली कलश और शोभायात्रा

2024-05-05 6,914 Dailymotion

अजमेर. शहर में रविवार को संत सैनजी महाराज की जयंती मनाई गई। सेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। शहर में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
पुरानी मंडी स्थित सैन मंदिर में सुबह 8 बजे पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद शोभायात्रा रवाना हुई। आगे काली माता का अखाड़ा चला। इस दौरान बाहुबली हनुमानजी, सैनजी महाराज एवं भगवान शिव, राधा-कृष्ण की झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा नया बाजार चौपड, आगरा गेट, नसियां, फव्वारा सर्कल, बजरंगगढ़ सर्कल होकर शिवकुण्ड नारायणी माता मंदिर पहुंचा। जालौर के सैन समाज के संत भी बग्घी में साथ चले। जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इसी तरह कुंदननगर सैन मंदिर पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष अजय कुमार सैन व पार्षद श्रवण कुमार सेन सहित अन्य मौजूद रहे।