¡Sorpréndeme!

गर्मी में लोगों की पसंद बने डिजाइनर मटके-कैंपर

2024-05-04 293 Dailymotion

शहर में गर्मी का असर तेज होने के साथ ही देसी फ्रीज यानी मटकों की मांग बढ़ गई है। मटके का पानी आज भी लोगों की पहली पसंद है। मटके के साथ मिट्टी के कैंपर लोगों की पसंद आ रहे हैं। विक्रेता मुश्ताक भाई ने बताया कि डोरेमोन, बोतल, जग और कैंपर की नई वैरायटी पसंद की जा रही है। ये आइटम टेराकोटा, बालू और चिकनी मिट्टी से बने हैं। डिजाइनदार मटके हरियाणा, गुजरात से भी मंगवाए हैं। डिजाइन वाले मटके 300 से लेकर 400 रुपए तक बिक रहे है, जबकि डिजाइन वाली बोतलें 200 से 250 रुपए तक की बिक रही है।