¡Sorpréndeme!

Chandan Roy Exclusive Interview:पंचायत वाले 'विकास भईया' ने बता दी Panchayat Season 3 की पूरी कहानी!

2024-05-03 7 Dailymotion

Panchayat Season 3: अभिनेता चंदन राय का कहना है कि ‘पंचायत’ कड़ी तीन बड़ी ही ऊटपटांग और हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली घटनाओं से भरी है। चंदन इस अत्यंत लोकप्रिय ग्रामीण हास्य शृंखला में एक मिलनसार कार्यालय सहायक के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, राय और संविका शो में अपनी भूमिकाएं दोहरा रहे हैं। इस शो के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं और चंदन कुमार ने इसे लिखा है। 28 मई को इसकी तीसरी कड़ी का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा।