¡Sorpréndeme!

टायर रिसाइकल करने का इससे अच्छा तरीका क्या होगा!

2024-05-02 5 Dailymotion

भारत दुनिया में तीसरे नंबर का कार-निर्माता देश है. ऐसे में यहां टायरों का कचरा भी खूब बढ़ रहा है. टायर निर्माताओं और आयातकों पर भी रीसाइकलिंग का खूब दबाव है. ऐसे में एक तरीका है सड़क के निर्माण में टायरों का चूरा इस्तेमाल करने का. आइए, देखते हैं कि इससे समस्या कैसे सुलझेगी और सड़कें कैसे मजबूत होंगी.