¡Sorpréndeme!

वाहनों से ढोते हैं पानी. . .तो बुझती है हलक की प्यास

2024-04-29 32 Dailymotion

शहर में भले ही 24 से 48 घंटे में जलापूर्ति के दावे किए जाते रहे हों लेकिन हकीकत इससे कतईउलट है। लोगों को 2 से 5 किलोमीटर दूर से पीने के पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है। कहीं दुपहिया वाहनों से तो कहीं मारुति वेन में बर्तनों को भर कर पानी भरकर लाया जा रहा है।

हालांकि जलदाय विभाग का दावा है कि मांग के अनुरूप बस्ती व दूरस्थ इलाकों में पानी की सप्लाई सरकारी टैंकरों से की जा रही है।