¡Sorpréndeme!

video viral : हादसे में चकनाचूर हुई कार, चालक को खरोंच तक नहीं हुई

2024-04-29 124 Dailymotion

video viral : कोटा में रावतभाटा रोड िस्थत वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के सामने सोमवार को यही कहावत चरितार्थ हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक कार्मिक शिवपुरा की तरफ से नयागांव की ओर जा रहा था। तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर कार ( Car Accident) सड़क किनारे नाले की दीवार को तोड़ते हुए ग्रीनबेल्ट ( Green Belt) में जाकर पलट गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थोड़ी देर बाद चालक कार के पिछले हिस्से से सुरक्षित बाहर निकल आया।