¡Sorpréndeme!

श्रमदान के लिए जुटा कारवां, भीतरिया कुंड और चम्बल नदी का तट किया चकाचक

2024-04-29 129 Dailymotion

कोटा. राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान का आगाज रविवार सुबह हो गया। शहर के श्रमवीर सुबह भीतरिया कुंड पर जुटे और हाथों में तगारी-फावड़े लेकर श्रमदान किया। दो घंटे से अधिक वक्त तक श्रमदान कर प्राचीन व धार्मिक महत्व के कुंड और चम्बल मां के तट पर जमी गंदगी को साफ किया। दो ट्रॉली कचरा यहां से निकाला गया। चम्बल तट से एकत्र कचरे को नगर निगम की ट्रैक्टर-ट्रॉली और टिपर से ट्रेंचिंग ग्रांउड भेजा गया। देखते ही देखते समूचा क्षेत्र चकाचक हो गया।