¡Sorpréndeme!

रक्तदान से ही बचेगी थैलेसीमिक बच्चों की जान

2024-04-28 9 Dailymotion


शिविर में 304 यूनिट रक्त संग्रहण

अजमेर. अजमेर रीजन थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में संत कंवरराम धर्मशाला पड़ाव में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. जी. सी. मीणा ने किया। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निर्धारित अवधि में रक्त की आवश्यकता होती है। रक्त का प्रोडक्शन नहीं किया जा सकता। इसका दान किया जाना ही एकमात्र विकल्प है। सोसाइटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि शिविर में 304 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
थैलेसीमिक बच्चों को दिया जाएगा

रक्त का उपयोग 275 रजिस्टर्ड थैलेसीमिक बच्चों के निरंतर रक्त संचरण के लिए किया जाएगा। संगठन सचिव हरमिंदर छाबड़ा ने बताया कि यह सोसायटी का 87 वां शिविर है।
मनीष चौधरी ने शिविर में पहली बार रक्तदान किया। शिविर में राजस्थान पुलिस के जवान मोहन चौधरी, देवाराम, घासीराम, हरिराम, महेन्द्रा, केसाराम, कपिल, राजेश व हरिराम ने भी रक्तदान किया।

इनका रहा सहयोग
मेडिकल टीम में डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. रविकांत, डॉ. मोहित, डॉ. मनशवनी, काउंसलर गंगा सिंह, तकनीशियन रवि कुमार, चेतन प्रकाश, सुष्मिता, शब्बीर, देवीलाल, मयंक शर्मा, राजू, धन्ना, कुलदीप, नागराज, यामिनी, हिमांशी आदि का सहयोग रहा।

सोसायटी सदस्यों ने संभाली व्यवस्थाएं
प्रदीप लालवानी, हितेश मलूकानी, सुमेर सिंह, शकील शेख, रंजीत राजपुरोहित, राजेश मघवानी, जगदीश चेलानी, दीपक शर्मा, इशरत अली, अर्चना गुप्ता ने व्यवस्थाएं संभालीं।