¡Sorpréndeme!

सलमान खान के गाने पर इस एक्टर ने दी कड़ी टक्कर, एब्स देख लोगों ने कहा- इतने परफेक्ट तो भाईजान के भी एब्स नहीं…

2024-04-27 346 Dailymotion

Gurmeet Choudhary O O Jaane Jaana Song: बॉलीवुड अभिनेता और टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का एक जबरदस्त डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अभिनेता के एब्स और एक्शन मूव्स को देख फैंस उतावले हो रहे हैं। दरअसल गुरमीत सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (Pyaar Kiya To Darna Kya) का हिट सांग ‘ओ ओ जाने जाना’ पर थिरकते नजर आए। उन्होंने वीडियो में अपने शर्ट खोले और जबरदस्त डांस किया। लोगों ने जब वायरल वीडियो को देखा तो कहा, ‘इतने परफेक्ट तो भाईजान के भी एब्स नहीं है।’ आप भी देखिए वायरल वीडियो-