PM Modi in Bengal: नरेंद्र मोदी जनता की नब्ज़ टटोलना बड़े अच्छे से जानते हैं.. लोगों के दिल में जगह बनाना.. आंखों को अखंड भारत के प्रण से जोड़ने में मोदी को महारत हासिल है.. बंगाल की धरती में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.. दूसरे चरण के महारण के बीच मोदी ने बंगाल के साथ पर्सनल टच स्थापित किया.. स्वयं को बंगाल का लाल घोषित कर दिया.. नरेंद्र मोदी बंगाल में 2019 से लंबी लकीर खींचना चाहते हैं.. 2024 में 42 में से 18 सीटों की सीमारेखा को पार करना चाहते हैं.. ताकि मोदी का मिशन 400 पूरा हो सके.. 24 में बीजेपी की हैट्रिक बन सके..