¡Sorpréndeme!

रोक बेअसर: रात 11 बजे तक आबाद रहे ठेके, बिकती रही शराब

2024-04-25 4,180 Dailymotion

अजमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने मतदान से 48 घंटे पहले ड्राई-डे घोषित कर दिया लेकिन आबकारी विभाग के शराब के ठेके रात 11 बजे तक आबाद नजर आए। शाम होते ही शराब के ठेके के ईदगिर्द पियक्कड़ों की भीड़ मंडराती नजर आई। जो देर रात तक ठेके की दीवार व शटर में बने ‘सुराख’ से अपनी तलब को पूरा करने की जुगाड़ में जुटे रहे। राजस्थान पत्रिका टीम ने गुरूवार रात हालात का जायजा लिया तो शहर के शराब के ठेकों के बाहर यह नजारा दिखा।