¡Sorpréndeme!

Lok Sabha Elections 2024 : Sam Pitroda के बचाव में कांग्रेस ले लाई जयंत सिन्हा का VIDEO, जानें विरासत टैक्स पर क्या बोले थे

2024-04-25 2 Dailymotion

Lok Sabha Elections 2024 : Sam Pitroda के बचाव में कांग्रेस ले लाई जयंत सिन्हा का VIDEO #bjp #congress
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने जयंत सिन्हा का पुराना वीडियो शेयर करते हुए कहा- कांग्रेस के पास 'विरासत कर' लागू करने की कोई योजना नहीं है बल्कि राजीव गांधी ने 1985 में एस्टेट ड्यूटी खत्म कर दी थी. कृपया बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा, जो कभी नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री थे और बाद में वित्त पर संसदीय समिति के अध्यक्ष रहे, को सुनें. उन्होंने अमेरिका की तरह 55% के विरासत टैक्स के पक्ष में जोरदार बहस करते हुए 15 मिनट बिताए हैं. पीएम को जवाब देना चाहिए कि वह इस मुद्दे पर कहां खड़े हैं?