Debate Live : इनहेरिटेंस टैक्स को लेकर News Nation के एडिटर इन चीफ मनोज गैरोला ने कहा, भारत में 1985 तक इनहेरिटेंस टैक्स था, लेकिन इनहेरिटेंस टैक्स सक्सेसफुल क्यों नहीं हो पाया उसका कारण ये था कि हमारे यहां कई सारी प्रॉपटी पावर ऑफ एटॉर्नी में ही ट्रांसफर होती थी, दूसरी चीज सर्कल रेट और मार्केट रेट में जमीन आसमान का फर्क था.