MDH मसाले की मद्रास करी, सांभर मसाला, करी पाउडर में और एवरेस्ट मसाले के फिश करी मसाला में कैंसर बनाने वाले केमिकल्स पाए गए हैं. इसलिए सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में इन पर बैन लगा दिया गया है. जानिए कौन से केमिकल के कारण इनपर बैन लगा है और इससे कैसे कैंसर का खतरा होता है?