¡Sorpréndeme!

Ghazipur Landfill Site Fire:कूड़े के पहाड़ में आग लगने के बाद अभी कैसे हैं हालात?देखिए Ground Report

2024-04-22 3 Dailymotion

Ghazipur Landfill Site Fire: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम भीषण आग लग गई. आग अब तक सुलग रही है. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. सोमवार सुबह भी इस डंपिंग ग्राउंड में लगी आज बुझाई नहीं जा सकी है. दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां अब भी आग बुझाने में जुटी हैं. दिल्ली फायर सर्विस SO नरेश कुमार ने ने कहा है कि लैंडफिल में आग डंपिंग ग्राउंड में पैदा हुई गैस की वजह से लगी है. स्थानीय लोगों के दावे अलग-अलग रहे हैं.