¡Sorpréndeme!

Lok Sabha Election:इंदौर में गठबंधन की सियासत, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आप प्रवक्ता ने कही बड़ी बात

2024-04-22 274 Dailymotion

Lok Sabha Election को लेकर तैयारियां का सिलसिला जारी है, जहां सियासत की गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में अबकी बार गठबंधन की राजनीति देखने मिल रही है। इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी के अक्षय कांति बम को प्रत्याशी बनाया गया है, जहां अक्षय कांति बम के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने भी मैदान संभाल लिया है।


~HT.95~