¡Sorpréndeme!

मिलर्स की मांग घटने से सोयाबीन, सरसों व चना में मंदी

2024-04-19 1,142 Dailymotion

कोटा. भामाशाहमंडी में शुक्रवार को 2 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। सोयाबीन 50, सरसों 50, चना 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक 23 हजार कट्टे की रही। लहसुन मोटा 300 रुपए तेज रहा। लहसुन 4000 से 18000 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।