झारखंड कई कारणों से ये राज्य विकास के दायरे से कोसों दूर रहा है. इस बात की गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार पिछले कई वर्षों से झारखंड के हालात सुधारने मे जुटी है और राज्य सरकार को निर्देश के अलावा हर तरह की मदद मुहैया भी करा रही है. नतीजा, अब राज्य में सकारात्मक परिवर्तन नज़र आने लगा है. कनेक्टिविटी में सुधार और माल के आवाजाही के लिए, झारखंड के साहिबगंज क्षेत्र में, गंगा नदी पर, केंद्र सरकार द्वारा एक मल्टी-मौडल टर्मिनल का निर्माण किया गया है जो जलमार्ग, सड़क और रेल तीनों ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को सपोर्ट करता है.
#JharkhandWaterHighways #JharkhandJalMarg #JalMargVikasProject
~PR.100~