अजमेर. सोलथम्बा फरिकेन की ओर से गुरुवार को ईसर गणगौर (राठौड़ बाबा) की पारम्परिक सवारी निकाली गई। सवारी का कई जगह पुष्पवर्षा, इत्र छिड़ककर स्वागत हुआ। देर रात तक सवारी देखने लोग नया बाजार और आस-पास के इलाकों में जुटे। लोगों ने जयकारे लगाए।