¡Sorpréndeme!

Iran Attacks Israel : Iran और Israel के बीच युद्ध से दुनिया को कितना खतरा?

2024-04-17 9 Dailymotion

Iran Attacks Israel : Iran और Israel के बीच युद्ध शुरू हो चुका है, इस जंग के कारण दुनिया के कई देश डर के साये में जी रहे हैं, वही दूसरी तरफ इस जंग को लेकर भारत काफी सतर्क है. बता दें कि, आधी रात को Iran ने Israel पर हमला किया था, ये वो समय था जब लोग अपने घरों में सो रहे थे, पूरी रात Israel क शहरों में धमाकों की आवाज गूंज रही थी.