¡Sorpréndeme!

रुपये ने छुआ अब तक का सबसे निचला स्तर, किन वजहों से आई ये गिरावट?

2024-04-16 5 Dailymotion

जहां आज बाजार (share market) गिरावट के साथ बंद हुआ तो वहीं रुपया भी अब तक के सबसे निचलते स्तर (all time low) पर पहुंच गया. आज रुपया अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले 9 पैसे लुढ़ककर 83.54 रुपये पर बंद हुआ, साथ ही इंट्राडे में ये 83.555 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंच गया था. इस गिरावट के लिए कौन से फैक्टर्स हैं जिम्मेदार?