कार में स्कूटी टच होने पर युवती ने उठाया डंडा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
2024-04-15 137 Dailymotion
लखनऊ में एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। युवती ने हाथ में डंडा लिया हुआ है। आंखों में चश्मा है और जुबान पर गाली। वीडियो अलीगंज इलाके का है। युवती की कार में स्कूटी टच हो जाने पर गाली गलौज करने लगी। गालियां देते हुए थाने चलने की धमकी दी।