24 Ka Akhada : लोकसभा चुनाव में UP के Bijnor की सीट चुनाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, जाटों की जमीन से मशहूर Bijnor सीट के पहले सांसद कांग्रेस के नेमीशरण रहे, Bijnor की सीट से कांग्रेस 5 बार और BJP 4 बार जीती चुनाव जीती है, आइए जानें यहां की जनता आम चुनाव को लेकर क्या कहती है.