24 Ka Akhada : लोकसभा चुनाव में Muzaffarnagar की सीट पर कांग्रेस और BJP दोनों का बड़ा दावा है, वेस्ट UP की जाट बेल्ट का हिस्सा है Muzaffarnagar, यहां से जहां कांग्रेस और BJP को 5-5 बार जीत मिली, वही CPI, जनता पार्टी, SP, BSP को भी जीत मिली, आइए जानें है Muzaffarnagar की जनता का मुड.