दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में पिछले 6 महीने से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की रिहाई के बाद आम आदमी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर दिल्ली समेत राज्य इकाईयों ने कार्यक्रम आयोजित किया। दिल्ली में से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की संजय सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उनकी पार्टी का जन्म ही एक आंदोलन से हुआ है। ऐसे में उन्हें किसी का डर नहीं है।