¡Sorpréndeme!

Sunita Kejriwal : सुनीता केजरीवाल का तीसरी बार संदेश

2024-04-04 194 Dailymotion

Sunita Kejriwal : सुनीता केजरीवाल ने तीसरी बार वीडियो संदेश जारी किया, विधायकों के लिए ये संदेश जारी किया है, सुनीता केजरीवाल ने CM केजरीवाल का जेल से भेजा हुआ संदेश पढ़ा, इस संदेश में कहा गया, मैं जेल में हुं, इस वजह से मेरे किसी दिल्लीवासी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए, हर विधायक इलाके का रोज दौरा करेगा, और लोगों से पूछे उन्हे कोई दिक्कत तो नहीं.